पार्टी नेतृत्व Apna Dal S ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी सूची
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश एवं केंद्र की एनडीए की सहयोगी अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel की नेतृत्व वाली अपना दल (एस) Apna Dal S ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष Jila Panchayat Adhaksha की पांच सीटों पर दावेदारी ठोकी है। पार्टी ने प्रदेश की जौनपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बांदा और पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल Dr Sonelal Patel की जन्मस्थली फरूर्खाबाद में पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी मांगी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन जिलों की सूची भाजपा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सौंप दी है।
पार्टी शीर्ष नेतृत्व का दावा है कि इन जिलों में सभी निर्दलीय जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों का अपना दल (एस) को समर्थन हासिल है। पार्टी का मानना है कि भाजपा के सहयोग से इन जिलों में पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी उन्हें आसानी से मिल सकती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपना दल एस से दूरी भाजपा को ले डूबी
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अपना दल (एस) Apna Dal S के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल MLC Ashish Patel का कहना है कि अपना दल एस केंद्र के साथ ही प्रदेश में भी भाजपा BJP की सहयोगी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए पांच जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह Radha Mohan Singh और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह Swatantradev Singh को पार्टी ने अपनी मांग से अवगत करा दिया है।
इन 5 जिलों की सीटें मांगने के मायने:
पंचायत चुनाव में पार्टी को सर्वाधिक सफलता जौनपुर में मिली है। जौनपुर में पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य की 7 सीटें जीती है। इसके अलावा पार्टी ने वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ सहित अन्य कई जिलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वाराणसी में 14 सीटों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही। जौनपुर में पार्टी की एक महिला विधायक, प्रतापगढ़ में पार्टी के दो विधायक और एक ब्लॉक प्रमुख हैं। इसके अलावा मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल स्वयं सांसद हैं एवं एक विधायक भी यहां से हैं। इसी तरह फरूर्खाबाद पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की जन्मस्थली है। ऐसे में पार्टी की जड़ें यहां मजबूत है। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र स्थित बांदा जनपद में पार्टी का मजबूत जनाधार है।