मंत्री बनने के बाद 17 अगस्त को पहली बार लखनऊ आ रही हैं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सबसे पहले महापुरुषों को करेंगी नमन
गांधी भवन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ करेगा अभिनंदन
लखनऊ, 13 अगस्त
केंद्र में मंत्री बनने के बाद लखनऊ प्रथम आगमन पर अनुप्रिया पटेल सबसे पहले महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगी। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के 17 अगस्त को लखनऊ आ रही हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ द्वारा गांधी भवन, कैसरबाग में उनका अभिनंदन किया जाएगा।
श्रीमती पटेल 17 अगस्त को लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सबसे पहले हजरतगंज स्थित सरदार पटेल पार्क स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती पटेल सिकंदरबाग चौराहा स्थित 1857 की क्रांति की वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात कैसरबाग स्थित गांधी भवन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का अभिनंदन किया जाएगा। अभिनंदन समारोह के बाद श्रीमती पटेल पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक करेंगी और संगठन की मजबूती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी।