पंचायत चुनाव को लेकर सरदार पटेल डिग्री कॉलेज बच्छांव में रविवार को आयोजित होगा अपना दल (एस) का कार्यकर्ता सम्मेलन
वाराणसी, 27 फरवरी
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संतों की नगरी काशी से पंचायत चुनाव की शंखनाद करेंगी। अनुप्रिया पटेल रविवार को वाराणसी में पंचायत चुनाव हेतु पहला जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगी। सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश देंगी।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में रविवार को पूर्वांह्न 11 बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सम्मेलन हेतु आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी वाराणसी पहुंच चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online 29वें प्रयास में पीसीएस अफसर बनीं रागिनी कटियार
राजेश पटेल ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य विषय पंचायत चुनाव है। हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी खुद पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र पटेल ने बताया कि ‘वन बूथ टेन यूथ’ की रणनीति के तहत अपना दल (एस) पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीसीएस 2019 रिजल्ट: दलित की बेटी पूनम गौतम ने महिला वर्ग में टॉप किया