मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में जेडीयू और अपना दल (एस) को शामिल किया जाएगा
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनेंगी। अगले महीने शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा, जिसमें अनुप्रिया पटेल के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अगले 20 दिनों में मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है। यदि शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता है तो झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़िये: अपना दल (एस) प्रत्याशी राजकुमार पाल ने जीत का परचम लहराया
बता दें कि नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद अनुप्रिया पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावनाएं बढ़ गई थीं। मिर्जापुर में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि सत्ता में आने पर अनुप्रिया पटेल का कद बढ़ेगा, लेकिन ऐन मौके पर अनुप्रिया पटेल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जिसकी वजह से अपना दल (एस) के कार्यकत्र्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़िये: 2022 में भाजपा गठबंधन बनाम समाजवादी पार्टी के बीच होगा रोचक मुकाबला
इसी तरह अनुप्रिया पटेल के पति एवं अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के दौरान शामिल किए जाने की संभावना थी, लेकिन यहां भी ऐन मौके पर आशीष पटेल को शामिल नहीं किया गया। तत्पश्चात ऐसा लगा कि भाजपा और अपना दल (एस) का गठबंधन अब अंतिम दौर में है।
हालांकि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रतापगढ़ सीट को अपना दल (एस) के खाते में डालकर शीर्ष नेतृत्व ने सकारात्मक परिचय का संदेश दिया। मजे की बात यह है कि उपचुनाव में जहां भाजपा ने अपनी एक सीट खो दी, वहीं अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। अपना दल (एस) की इस जीत से विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी एक संदेश गया।