विदेशों में लोकप्रिय होने लगी पूर्वांचल की हरी मिर्च व लंगड़ा आम
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मिर्जापुर में “कृषि निर्यात सम्मेलन एवं क्रेता विक्रेता बैठक” का उद्धाटन किया ।
सम्मेलन में मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर चंदौली के 700 से अधिक किसानों को बेहतर कृषि एवं कृषि उत्पाद को बाजार से जोड़ने की जानकारी मिली। किसानों को कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से 2,000 से अधिक किसानों एवं निर्यातको ने वर्चुअल सहभागिता की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और एपीडा द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित इस सम्मेलन के दौरान निर्यात को एवं कृषक उत्पादक संगठनों के बीच कृषि उत्पादों के क्रय-विक्रय पर चर्चा हुई और कुछ सौदे भी हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अनुप्रिया पटेल ने चावल एवं ताजे सब्जी की शिपमेंट कों झंडा दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार ने वर्ष 2021-22 में निर्यात के लिए 4000 बिलियन अमेरिकी डॉलर का महात्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि कृषि निर्यात में वृद्धि होने से देश को विदेशी मुद्रा के साथ-साथ कृषकों की आय भी दोगुनी करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत से कृषकों के साथ अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर को बढ़ावा देगा और अन्य अवसरों का भी मार्ग खोलेगा।
पूर्वांचल की हरी मिर्च जा रही विदेश:
श्रीमती पटेल ने कहा कि अब पूर्वांचल की हरी मिर्च पहली बार विदेश की यात्रा पर गया और पूर्वांचल के ही लंगड़ा आम को लंदन बैठे लोगों ने भी पहली बार चखा। अब पूर्वांचल में ताजे फल और साग भाजी के लिए पैक हाउस का भी निर्माण जारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एफपीओ का चावल और फल सब्जियों के निर्यात के लिए निर्यातकों के साथ एग्रीमेंट भी हो गया, जिसके नियमित रूप से इस क्षेत्र से विभिन्न कृषि उत्पादों का निर्यात होता रहेगा। इस अवसर पर एपीडा के चेयरमैन डॉ.एम अंगामुतु, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार मौजूद रहे।