प्रवास के दौरान इन जनपदों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी राज्यपाल
लखनऊ, 27 दिसंबर
उत्तर प्रदेश के आठ अति पिछड़े जिलों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2-2 दिन प्रवास करेंगी और इन जिलों में बदलाव के लिए चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगी। बता दें कि आनंदीबेन पटेल अपने कड़े प्रशासनिक तेवर के लिए जानी जाती हैं। इन जनपदों में उनके प्रवास से विकास कार्य में तेजी आएगी।
बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती
बता दें कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के आधार पर देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची तैयार की। इनमें उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल हैं। जहां पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर भी काफी दयनीय है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के इन जिलों में 2-2 दिनों तक प्रवास करने से यहां पर चल रही विकास योजनाओं में गति आएगी।
यह भी पढ़िए: शपथ लेते ही अनाथ बच्चों से मिलने पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल