इंडिया टुडे-कार्वी के ताजा सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, दूसरे पायदान पर हैं ममता दीदी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पिछले 16 सालों से बिहार का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद हिन्दी पट्टी में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई नेताओं में अरविंद केजरीवाल के बाद नीतीश कुमार सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। इंडिया टुडे-कार्वी के ताजातरीन देश का मिजाज सर्वेक्षण में नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा सुप्रीमो मायावती से ज्यादा लोकप्रिय पाया गया है। हालांकि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में पिछले 8 महीने के दौरान 2 फीसदी की गिरावट पायी गई है और गैर कांग्रेसी एवं गैर भाजपाई नेताओं की लोकप्रिय सूची में अरविंद केजरीवाल एवं ममता बनर्जी के बाद तीसरे पायदान पर हैं।
बता दें कि 2024 की तैयारी को लेकर अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एनडीए का घटक दल होने के बावजूद पिछले दिनों नीतीश कुमार ने इनेलो नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की थी। इसके अलावा जातीय जनगणना मामले में नीतीश कुमार और राजद के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुर एक जैसे हैं। इतना ही नहीं, जेल से छूटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तेवर नीतीश कुमार के प्रति पहले के अपेक्षा नरम है। ये सारी परिस्थितियां 2024 में तीसरा मोर्चा की आहट दे रही है।
गैर कांग्रेसी एवं गैर भाजपाई नेताओं की लोकप्रियता:
नेता – अगस्त 2021 – जनवरी 2021
अरविंद केजरीवाल – 20 – 18
ममता बनर्जी – 17 – 11
नीतीश कुमार – 8 -10
अखिलेश यादव – 8 -8
शरद पवार – 6 -7
मायावती -5 -6
नवीन पटनायक – 5 -5
उद्धव ठाकरे – 5 – 5
जगनमोहन रेड्डी – 5 -4
तेजस्वी यादव – 3 -4