दो दिन पहले अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur सहित तीन आईपीएस अधिकारियों 3 IPS Officers को अनिवार्य सेवानिवृति दे दी गई
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी के बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur ने अनिवार्य सेवानिृवति के बाद अपने नाम के आगे ‘जबरिया रिटायर्ड’ शब्द जोड़ दिया है। अमिताभ ठाकुर ने अपने नए नेम प्लेट में लिखा है ‘अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur, आईपीएस, (जबरिया रिटायर्ड)’।
बता दें कि दो दिन पहले यूपी के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर सहित तीन आईपीएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृति दे दी गई। सरकार की तरफ से तीनों अधिकारियों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाने की दलील दी गई। इन अधिकारियों के खिलाफ यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा स्क्रीनिंग के बाद लिया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा निरस्त

अमिताभ ठाकुर के अलावा राजेश कृष्ण Rajesh Krishna (सेना नायक, 10 बटालियन बाराबंकी) और राकेश शंकर Rakesh Shankar (डीआईजी स्थापना) शामिल हैं।
बता दें कि अमिताभ ठाकुर शुरू से सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं और सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। 2015 में अमिताभ ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बीच विवाद काफी सुर्खियों में रहा।