अमेजॉन पर लगाए गए 202 करोड़ जुर्माना का कैट ने किया स्वागत
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा हाल ही में अमेजॉन पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने पर कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत करते हुए इसे न्यायपूर्ण आदेश बताया है। कैट का कहना इस आदेश से यह स्पष्ट होता है कि अमेजॉन लगातार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि पिछले तीन साल से अधिक समय से कैट अमेजन की अवांछनीय व्यापारिक तरीकों का लगातार विरोध करता आ रहा है और सीसीआई का आदेश इस विरोध का परिणाम है। प्रवीन खंडेलवाल कहते हैं कि जो भी कंपनी भारत के कानून एवं नियमों का पालन नहीं करेगी तो कैट मुकाबले एवं संघर्ष के लिए तैयार है।
यूपी और पंजाब सहित आगामी पांच विधानसभा चुनावों में कानून के अनुसार अमेजॉन पर कारवाई की मांग व्यापारिक समुदाय के बीच एक प्रमुख मुद्दा है। यह मामला देश के विशाल रिटेल एवं ई कॉमर्स व्यापार से सीधे तौर पर जुड़ा है और विदेशी कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा को समाप्त करने के लिए भारतीय कंपनियों को अधिग्रहित करने जैसे संवेदनशील मुद्दा है।
2 लाख से अधिक दुकानें बंद हो गईं:
प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि अमेजन द्वारा नियमों के उल्लंघन से देश के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। मोबाइल व्यापार सहित 2 लाख से अधिक दुकानें बंद हो गई हैं। उन्होंने इसके लिए अमेजन, ब्रांड कंपनियों और सरकारी बैंकों के बीच सांठगांठ बताया है।
कैट ने केंद्र सरकार से अमेजॉन के वर्तमान ई कॉमर्स व्यापार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। कैट ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले में तत्काल मिलने का समय मांगा है।