Amarnath cloud burst: राहत आयुक्त कार्यालय में स्थित हेल्पलाइन सेंटर पर 24 घंटे रहेगी सेवा उपलब्ध
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अमरनाथ यात्रा Amarnath Yatra में बादल फटने से हुई दुर्घटना में लापता श्रद्धालुओं व घायलों की सहायता हेतु प्रदेश की योगी सरकार Yogi Govt ने हेल्पलाइन नंबर Helpline Number जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे जारी रहेगा। राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित इस हेल्पलाइन सेंटर पर टोल फ्री नंबर 1070 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति दुर्घटना से संबंधित जानकारी अथवा सहायता के लिए संपर्क कर सकता है।
बता दें कि शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से अब तक एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं और 50 से अधिक लोग घायल हैं। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
