मध्य यूपी में महान दल तो पूर्वांचल में जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) 16 अगस्त से शुरू करेगी ‘जनाक्रोश यात्रा’
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश के 7 नए मंत्रियों के उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से शुरू होने वाली ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के जवाब में समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टियां ‘जनाक्रोश यात्रा’ निकालेगी। यह यात्रा समाजवादी पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में महान दल एवं जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा निकाली जाएगी।
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ’ जनवादी जनक्रांति यात्रा निकाली जाएगी। 16 अगस्त को बलिया से यात्रा का शुभारंभ होगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। 31 अगस्त को अयोध्या में यात्रा का समापन होगा।

यात्रा कार्यक्रम:
16 अगस्त – बलिया
17 अगस्त – मऊ
18 अगस्त – सोनभद्र
23 अगस्त – मिर्जापुर
24 अगस्त – भदोही
25 अगस्त – प्रयागराज
28 अगस्त – आजमगढ़
30 अगस्त – अंबेडकर नगर
31 अगस्त- अयोध्या

महान दल की जनाक्रोश यात्रा:
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य 16 अगस्त को पीलीभीत में जनाक्रोश यात्रा शुरू करेंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। 27 अगस्त को इटावा में इस यात्रा का समापन होगा।
यात्रा कार्यक्रम:
16 अगस्त – पीलीभीत
17 अगस्त – बरेली
18 अगस्त – बदायूं
19 अगस्त – कासगंज
25 अगस्त – एटा
26 अगस्त – मैनपुरी
27 अगस्त – इटावा
जनाक्रोश यात्रा के जरिए भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने लाया जाएगा: डॉ.संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय चौहान कहते हैं, “भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ों व अति पिछड़ों को गुमराह करके वोट लेने में कामयाबी हासिल की थी। भाजपा ने पिछड़ों व अति-पिछड़ों के खिलाफ जो काम किया है, जनाक्रोश यात्रा के जरिए उसे जनता के सामने लाया जाएगा और पिछड़ों व अति पिछड़ों को जागरूक किया जाएगा और 2022 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी। इसके अलावा लोगों को कोरोना काल के दौरान सरकार की लापरवाही, महंगे पेट्रोल –डीजल व रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरतों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।“
जनाक्रोश यात्रा का जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है: घनश्याम पटेल, महामंत्री, किसान मोर्चा, भाजपा

भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल कहते हैं,
“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर आयोजित होने वाली जनाक्रोश यात्रा का जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। सपा के मुखिया और उनके लोग पार्टी के भीतर की दिशा हीनता से बचने के लिए नित नए उपाय ढूंढते रहते हैं I उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा जन आकांक्षाओं को पूरा करने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगी।“