अखिलेश यादव ने छोटी पार्टियों से समझौता का दिया संकेत, शिवपाल यादव को दे सकते हैं जसवंत नगर सीट
लखनऊ, 30 मई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चाचा शिवपाल सिंह यादव और उनके प्रिय भतीजा अखिलेश यादव करीब आने लगे हैं। विधानसभा 2017 से पहले रिश्तों में आई खटास अब धीरे-धीरे खत्म होने लगी है। अखिलेश यादव ने संकेत दिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव को वह जसवंत नगर की सीट दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टियों की बजाय क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करेंगे।
कल एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अब वह किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने छोटी पार्टियों से गठबंधन का संकेत दिया। शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से समझौता के लिए कई बार संकेत दे चुके हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह अपने छोटे भाई और बेटे के बीच तालमेल बनाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय होगा या फिर गठबंधन होगा। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अलावा सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी सहित अन्य कई क्षेत्रीय पार्टियों से भी गठबंधन कर सकते हैं। चूंकि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में 7 क्षेत्रीय पार्टियों ने भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है। इसमें बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी भी शामिल है। इसके अलावा श्री राजभर पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में भी अपना असर दिखा चुके हैं। ऐसे में आने वाले समय में विपक्ष को ओमप्रकाश राजभर को नजरअंदाज करना मुश्किल है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कौड़ियों के भाव सब्जी बेचने वाले किसान भी हैं मुआवजा का हकदार
पढ़ते रहिए www.up80.online ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में बना “भागीदारी संकल्प मोर्चा”