डिप्टी सीएम का आरोप- आजमगढ़ के विकास के लिए अखिलेश यादव ने एक पत्र तक नहीं लिखा
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
“रामपुर Rampur में आजम खान Azam Khan का किला ढह रहा है और आजमगढ़ Azamgarh में अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के छोटे भाई हारेंगे। अखिलेश यादव जमीनी हकीकत जान गए हैं। इसलिए वह आजमगढ़ चुनाव प्रचार करने नहीं आए।” उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने सोमवार को आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कारण निरहुआ जीत नहीं दर्ज कर सके थे, लेकिन इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने ने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से 3 साल से अधिक समय तक सांसद रहे, लेकिन वह आजमगढ़ चुनाव प्रचार करने नहीं आए। उन्होंने आजमगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया तो छोटे भाई धर्मेंद्र यादव Dharmendra Yadav क्या आएंगे? उन्हें तो बीजेपी BJP बदायूं में हरा चुकी है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को आभास हो गया है कि आजमगढ़ में कमल खिलेगा, इसलिए वह चुनाव प्रचार करने नहीं आए। जनता ने सपा और बसपा दोनों को नकार दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा को जिताएं जिससे कि डबल इंजन की सरकार आजमगढ़ का विकास तेजी से कर सके।
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के विकास के लिए एक पत्र तक नहीं लिखा:
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का दिल कहते हैं लेकिन अगर उनके दिल में आजमगढ़ के लिए कोई जगह होती तो वह सांसद रहते यहां के विकास के लिए कुछ डिमांड किए होते, उन्होंने आज तक एक चिट्ठी तक किसी भी विभाग को विकास कार्य से संबंधित नहीं लिखी। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने आजमगढ़ आए थे।