यूपी80 न्यूज, बलिया
“हेमंत यादव Hemant Yadav मारा गया, आरक्षण मारा गया है, इसलिए हमने कहा है कि अंतरात्मा से वोट दें पिछड़े और दलित, क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए कि बात खुल कर हो, हमने कहा है कि खुलकर वोट मांगिए, शायद जो पिछड़े बैठे हों, दलित भाई बैठे हैं सरकार उन्हीं से बनी है।” बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सारा गांव में सपा छात्र सभा के जिला सचिव रहे हेमंत यादव घर पहुंचे अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने एमएलसी चुनाव MLC election को लेकर यह बात कही।
सपा प्रमुख ने अतीक अहमद Atiq Ahmed सहित प्रदेश में हुईं दूसरी हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो हत्या का गवाह था और पुलिस सिक्योरिटी में था, उसकी हत्या हो गई, जिस पर हत्या का आरोप था और पुलिस सिक्योरिटी में था उसकी हत्या कैमरे के सामने हो गई। इसका मतलब ये है कि सरकार जान बूझकर हत्या करवा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज यूपी में जितने भी अपराधी हैं, बीजेपी उनको संरक्षण दे रही है। बलिया में तो खास तौर पर दे रही है। हेमंत यादव की घटना राजनीतिक घटना है। चार महीने पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव सूदखोरों से परेशान होकर फेसबुक लाइव के जरिए आत्महत्या करने वाले व्यापारी नेता नंदलाल गुप्ता के परिजनों से भी मुलाकात करने बलिया आए थे।
शनिवार को बलिया आगमन से पहले सपा प्रमुख Akhilesh Yadav पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी Ex Minister Harishankar Tiwari की तेरहवीं में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने हरिशंकर तिवारी के परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।