कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के न्यायपूर्ण आंदोलन के साथ कांग्रेस खड़ी है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में न्याय की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के आंदोलनकारी छात्रों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में शामिल हुए। इस अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का अधिकार हड़पने की साजिशकर्ता योगी सरकार है। इस अन्याय व अधिकार हड़पने वाली योगी सरकार के विरुद्ध पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के न्यायपूर्ण आंदोलन के साथ कांग्रेस खड़ी है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने सहायक शिक्षक भर्ती में अपारदर्शितापूर्ण कृत्य कर पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार को हड़पने में कोई हिचक नहीं दिखायी। उन्होंने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़े वर्ग के कोटे को हड़पने की साजिश की पुष्टि कर सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी, उसके बाद भी यह सरकार अपने कृत्यों को छुपाने के लिए झूठ पर पर्दा डालने के लिए रिपोर्ट को ही असत्य बताकर सबको गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ा वर्ग व दलित वर्ग के साथ निरंतर अन्याय कर उन्हें प्रताड़ित कर उनकी आवाज को दबाने के लिए उनके अधिकारों को हड़प रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध पीड़ितों के साथ न्याय के संघर्ष में कांग्रेस साथ खड़ी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online 69 हजार शिक्षक भर्ती: छात्रों के समर्थन में धरना पर बैठे चंद्रशेखर आजाद