संजय जायसवाल के आरोप का जेडीयू प्रवक्ता ने इस अंदाज में दिया जवाब, कहा-उच्च शिक्षा के सत्र में विलम्ब के लिए राजभवन दोषी है
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार सरकार में शामिल भाजपा BJP और जदयू JDU के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ‘अग्रिपथ भर्ती योजना Agnipath Recruitment ’ के बाद अब उच्च शिक्षा को लेकर दोनों प्रमुख घटक आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार पहले स्नातक सत्र रेगुलर करा दे और सेशन की देरी पर ध्यान दे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब देते हुए कहा है कि उच्च शिक्षा के सत्र में विलम्ब के लिए राजभवन दोषी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की क्या भूमिका है, यह बात कम से कम स्नातक कर चुके नेताओं को तो बताने की जरुरत नहीं है।
नीरज कुमार ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के प्रशासनिक ढांचे के प्रमुख महामहिम कुलाधिपति होते हैं। सवाल उठाने वाले क्या महामहिम कुलाधिपति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं? उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि केंद्र सरकार के अनुशंसा पर महामहिम कुलाधिपति के रूप में पदस्थापित हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं?
इससे पहले ‘अग्निपथ योजना’ के पक्ष में जेडीयू नेताओं द्वारा पुनर्विचार की मांग करने पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि यहां तो तीन साल की डिग्री पांच साल में मिल रही है, हम चार साल की नौकरी दे रहे हैं और उसका पैसा भी दे रहे हैं।