यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर दुनिया भर में लोकप्रिय रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित हो चुके वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार Ravish Kumar ने बुधवार को एनडीटीवी NDTV से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा के बाद सोशल मीडिया पर रवीश कुमार छाए हुए हैं। एक दिन पहले एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय ने प्रवर्तक समूह की इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि अडाणी समूह ने आरआरपीआर का अधिग्रहण कर लिया है। इसके बाद रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है। जनसरोकार के मुद्दे उठाने के लिए रविश कुमार को रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिल चुका है।