कविता के माध्यम से आज के नेताओं पर प्रख्यात कवि अदम गोंडवी जी का करारा हमला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आज के नेताओं Politicians पर कविता के माध्यम से प्रख्यात कवि अदम गोंडवी Adam Gondavi जी का तीखा हमला,,,
जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे,
कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे।
ये वंदे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर,
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे।
सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे,
वो अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे।