पत्रकारों के साथ स्थानीय विधायक MLA Bhupesh Chaubey भी धरने पर बैठे, पत्रकारों ने मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस का किया बहिष्कार
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
योगी सरकार Yogi Govt के 4 साल पूर्ण होने पर सोनभद्र Sonbhadra में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बेसिक शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी Satish Chandra Dwivedi भी उपस्थित हुए। जिले के आला अफसर भी भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थें। बावजूद इसके एक महिला को अपने 7 वर्षीय बेटे की हत्या को लेकर न्याय मांगना भारी पड़ गया। मंत्री व जिले के आला अधिकारियों के सामने कोतवाल ने महिला women के साथ बदसलूकी। इस मौके पर कोतवाल ने पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। नाराज पत्रकारों ने कोतवाल के खिलाफ धरना पर बैठ गए। उनके साथ सदर विधायक भूपेश चौबे MLA Bhupesh Chaubey भी धरने पर बैठ गए।
बताया जाता है कि समारोह के दौरान एक पीड़ित दंपति जिनके 7 वर्षीय लड़के की हत्या कोन थाना क्षेत्र के कोन गांव में 4/10/ 19 को हुआ था। यह दंपत्ति न्याय की गुहार लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक व प्रभारी मंत्री से शिकायत करने पहुंचा, लेकिन वहां पर मौजूद राबर्ट्सगंज कोतवाल मंच के सामने से पीड़ित दंपति को खींचते हुए ले गए, जबकि खबर कवरेज करने पर पत्रकारों से भी कोतवाल ने दुर्व्यवहार किया। मंत्री और आला अधिकारियों के सामने हुई इस तरह के दुर्व्यवहार से पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए धरने पर बैठ गए। नाराज पत्रकारों ने मंत्री सतीश द्विवेदी के प्रेस वार्ता का भी बहिष्कार किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online एक दिवसीय रोजगार मेला में 2309 युवाओं को मिली नौकरी
भाजपा सरकार में दलितों-पिछड़ों के खिलाफ बढ़ा उत्पीड़न: बी सागर
मिर्जापुर मंडल के बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी बी सागर घटना की निंदा करते हुए कहते हैं कि यह बहुत ही अमानवीय घटना है। बसपा सरकार में पीड़ितों की सुनवाई होती थी। लेकिन भाजपा सरकार में गरीब, दलित, पिछड़ों को न्याय नहीं मिल रहा है।
योगी सरकार में फरियाद तक नहीं कर सकते हैं गरीब: विजय यादव
सपा के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहते हैं कि बीजेपी की सरकार 4 साल पूरा होने के बावजूद शिक्षा मंत्री से एक पीड़ित महिला न्याय की गुहार तक नहीं लगा सकती है। मंत्री के सामने पुलिस पीड़ित महिला को घसीटती है और पत्रकारों को धमकी दी जाती है। यह अति निंदनीय है।