अभय संधू ने दी चेतावनी, कहा- 23 मार्च तक किसानों की बात नहीं मानी गई तो आमरण अनशन पर बैठूंगा
Shaheed-e-Azam Bhagat Singh’s nephew Abhay Sandhu will go on a fast unto death against agricultural laws.
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
यदि अगले महीने 23 मार्च (शहीदी दिवस) तक केंद्र सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तो शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय संधू आमरण अनशन पर बैठेंगे। अभय संधू ने मंगलवार को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर आयोजित किसानों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पगड़ी संभाल दिवस’ में भाग लेने के दौरान यह चेतावनी दी। किसानों ने इस दिवस को अपने आत्मसम्मान का इजहार करते हुए मनाया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ.दर्शन पाल के मुताबिक किसानों के पगड़ी संभाल दिवस कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय संधू, तेजी संधू, अनुस्प्रिया संधू व गुरजीत कौर शामिल हुए। किसान नेताओं ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभय संधू ने किसानों के हौसले को सलाम करते हुए इस आंदोलन के सफल होने की शुभकामनाएं दी।
114 साल पहले किसानों ने चलाया था पगड़ी सम्भाल आंदोलन:
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 1906 में अंग्रेजों द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने पगड़ी सम्भाल आंदोलन चलाया था और सफल रहे। इस अवसर पर किसानों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती भी मनाई।
कर्नाटक व तेलंगाना के किसान आंदोलन में शामिल हुए:
मंगलवार को कर्नाटक और तेलंगाना के किसानों का एक जत्था दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल हुआ।