कभी केजरीवाल की प्रशंसक रहीं अलका लंबा अब खफा-खफा सी हैं
नई दिल्ली, 3 सितंबर
आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा कांग्रेस की ओर पुन: वापसी करने की तैयारी में है। चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। अलका लांबा कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहुत प्रशंसक रहीं, लेकिन पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अलका लांबा के रिश्ते बेहद तल्ख हो गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ ट्वीट भी किया है:
“सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं यूपीए की चेयरपर्सन भी हैं और सेकुलर विचारधारा की एक बहुत बड़ी नेता भी। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा ड्यू थी। आज मौका मिला तो हर मुद्दे पर खुल कर बात हुई। राजनीति में ये विमर्श का दौर चलता रहता है और चलते रहना चाहिए।”
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ से राजनीतिक पारी शुरू करने वाली अलका लांबा लंबे समय तक कांग्रेस में रही। लेकिन आम आदमी पार्टी के गठन के कुछ समय बाद अलका लांबा ने पार्टी ज्वाइन कर ली और कांग्रेस को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अलका लांबा एक बार फिर कांग्रेस में वापसी की तैयारी में हैं।