सांसद संजय सिंह ने 500 उम्मीदवारों की घोषणा की, चुनाव जीतने वाले को विधानसभा का मिलेगा टिकट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए युवा छात्र नेता, सेवानिृवत सैन्यकर्मी, शिक्षक, वकील, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता सहित 500 उम्मीदवारों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
आम आदमी पार्टी ने 45 वकील, 35 पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 15 सामाजिक कार्यकर्ता, 15 बीडीसी सदस्य, 12 घरेलू महिलाएं, 7 ग्राम प्रधान, जिला पंचायत के वर्तमान में 7 सदस्य, 4 छात्रनेता, 3 सेवानिवृत सैन्यकर्मी, लोकसभा का चुनाव लड़ चुके 3 लोग, 3 शिक्षक, 3 निगम पार्षदों को प्रत्याशी घोषित की है। इनके अलावा प्रिंसिपल, डॉक्टर सहित अन्य कई लोगों को भी चुनावी मैदान में उतार रही है।
जीते हुए प्रत्याशी को मिलेगा विधानसभा टिकट:
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट दे सकती है।
निर्वाचन आयोग से संजय सिंह की अपील:
संजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को प्रत्याशी को सिंबल मिलेगा। 12 अप्रैल को पोस्टर बैनर छपवाएगा और 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। अत: निर्वाचन आयोग अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।