भाजपा के नाराज सांसद ने लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर आवाज उठाने की अपील की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। किसानों के मुद्दे पर मुखर होने के बाद वरुण गांधी अब निजीकरण के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वरुण गांधी ने कहा है कि निजीकरण के नाम पर करोड़ों लोगों की बर्बाद करने की साजिश है। सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में व्यापारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने निजीकरण और ई-कॉमर्स के जरिए हो रहे तमाम कारोबार को देश की अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि हर चीज को मुनाफ के नजरिए से देखना ठीक नहीं है।

जाति-धर्म से ऊपर आइए:
वरुण गांधी ने कहा है कि निजीकरण के नाम पर सबकुछ बेचा जा रहा है। नौकरियां देने की जगह छीनी जा रही हैं। नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकजुट होकर आवाज उठाने और देश को बचाने की अपील की है। बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर वरुण गांधी कई बार आवाज उठा चुके हैं।

