पीड़ित युवक की हो चुकी है मौत, पिता ने न्याय की लगाई गुहार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के घोसी से भाजपा BJP के पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर Harinarayan Rajbhar सहित तीन लोगों के खिलाफ 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि हरियाणा Hariyana के भाजपा के रोहतक से ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष विकास बलियाना को एमएसएमई निर्यात संवंर्धन परिषद, हरियाणा का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर पैसे लिए। हालांकि विकास बलियाना की कोरोना से मई 2021 में मौत हो चुकी है। उसके पिता न्याय के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे हैं।
विकास के पिता का आरोप है कि 2 अक्टूबर 2020 में उसे नियुक्ति पत्र दिया गया और कहा गया कि आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम निर्यात संवंर्धन परिषद हरियाणा का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विकास ने इस बाबत एक पत्रकारवार्ता की। तत्पश्चात भाजपा के रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में विकास को बुलाकर बताया गया कि आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, हरियाणा का चेयरमैन नियुक्त नहीं किया गया है।
इसके बाद विकास ने पैसे वापस मांगे तो उसे 5 लाख रुपये का चेक दिया गया जो बाउंस हो गया। विकास के पिता ने चार माह पहले गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी। विज के आदेश पर पुलिस ने जांच की। अब जाकर केस दर्ज किया गया है।
बिखर गया विकास का परिवार:
विकास के पिता सुरेंद्र का कहना है कि मई 2021 में कोरोना से उसके बेटे विकास की मौत हो गई। 18 दिन बाद छोटे बेटे रवि की भी कोरोना से मौत हो गई। पूरा परिवार बिखर गया।
पूर्व सांसद ने पूरे मामले से अनभिज्ञ बताया:
पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बताया है और कहा है कि यदि किसी ने मेरे नाम का दुरूपयोग किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।
