क्षमता से ज्यादा सवारी होने की वजह से असंतुलित हो गई नाव, सीएम योगी ने दु:ख व्यक्त किया
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
बाराबंकी Barabanki जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुमली नदी में नाव Boat पलटने से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनके अलावा दो लोगों की हालत गंभीर हैं, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। नाव में क्षमता से ज्यादा 25 लोग सवार थे, जो कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि नदी के बीच में आने के बाद एक तरफ ज्यादा भार होने की वजह से नाव असंतुलित होकर पलट गई। नदी के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने हादसा होते ही बचाव कार्य के लिए चिल्लाने लगे। नाव में सवार कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए। कुछ लोगों को ग्रामीणों ने नदी में कूद कर बचाया।
जानकारी के अनुसार रीतू 18 साल, प्रियंका 5 साल, हिमांशु 8 साल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि नीतू 40 और रोहिणी 18 की हालत गंभीर बनी हुई है, इनका इलाज चल रहा है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।