राजस्व परिषद ने सभी जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जिन परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं है, उन्हें योगी सरकार ग्राम सभा की अनुपयोगी जमीन पट्टे पर देगी। इस बाबत राजस्व परिषद ने जिलाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश सरकार ने इस साल 10370 बेघर परिवारों को मकान के लिए जमीन पट्टे पर देने की तैयारी कर रही है। भूमिहीनों को 543 हेक्टेयर जमीन पट्टे पर, गरीबों को आजीविका के लिए मत्स्य पालन हेतु 3 हजार हेक्टेयर और कुम्हारी कला के लिए 1355 स्थल पट्टे पर आवंटित किए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने ग्राम सभा की जमीनों और सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का भी अभियान चला रखा है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों का घर बनाने और उन्हें आजीविका के साधन मुहैया कराने के लिए उपयोग में आ सकती है।