सीएम योगी के बाद पीएम मोदी से मिले पूर्व सीएम मांझी के पुत्र, उच्च न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी के विधानसभा दंगल में उतरने के लिए बिहार की कई क्षेत्रीय पार्टियां तैयारी शुरू कर दी हैं। जदयू, वीआईपी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में है। जीतन राम मांझी के पुत्र एवं बिहार की नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन कितनी सीटों पर लड़ेगी, इसकी घोषणा आने वाले समय में किया जाएगा।
उच्च न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग:
संतोष कुमार सुमन ने पीएम को सौंपे मांग पत्र में उच्च न्यायपालिका और निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की मांग की है। इसके अलावा माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
जदयू व वीआईपी भी करेंगी जोर-आजमाइश:
बिहार की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और सरकार में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी यूपी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि यदि बीजेपी से समझौता नहीं हुआ तो कम से कम 200 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। दूसरी ओर, वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी काफी आक्रामक तेवर के साथ यूपी के चुनाव में उतरना चाहते हैं। पिछले दिनों मुकेश सहनी पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर वाराणसी में फूलन देवी की प्रतिमा का अनावरण एवं एक प्रेस कांफ्रेंस करना चाहते थें, लेकिन उन्हें वाराणसी हवाई अड्डे से बाहर निकलने ही नहीं दिया गया। वहीं से उन्हें वापस भेज दिया गया।