विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ फिर आ सकते हैं सुभासपा सुप्रीमो, दो दिन पहले अमित शाह से भी मिलने की चर्चा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
राजनीति भी अजीब चीज है। कब कौन दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन, कुछ कहा नहीं जा सकता है। दो दिन पहले तक भाजपा को पानी पी-पी कर कोसने वाले सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव से मुलाकात की है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी उपस्थित थे। इससे दो दिन पहले सुभासपा सुप्रीमो के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के भी चर्चा हैं।
हालांकि ओमप्रकाश राजभर ने एक घंटे तक चली इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। वैसे राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव करीब देखते हुए भाजपा पिछड़ों व अति पिछड़ों को फिर से साधने की रणनीति बना रही है। इसी के तहत ओमप्रकाश राजभर को भी अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हुई है।
बता दें कि पिछले महीने जब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था तो उस दौरान भाजपा नेता ओमप्रकाश राजभर के साथ खड़े हुए थें। इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी, तो उस दौरान भी ओमप्रकाश राजभर के अमित शाह से मुलाकात की चर्चा थी।
ओवैसी के साथ भागीदारी मोर्चा पर काम कर रहे हैं राजभर:
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने कई क्षेत्रीय पार्टियों को साथ लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है। इसमें ओवैसी की पार्टी भी शामिल हो गई है। मोर्चा के तहत उन्होंने पांच साल में पांच जाति (राजभर, कुशवाहा, चौहान, पटेल व मुस्लिम) के लोगों को मुख्यमंत्री की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा हर साल चार उपमुख्यमंत्री भी बनाने की घोषणा कर चुके हैं।