जांच के लिए गठित हुई टीम, अशोक कुमार सागर जेल अधीक्षक व सीपी त्रिपाठी बने जेलर
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
चित्रकूट Chitrakoot Jail जनपद के जिला कारागार में शुक्रवार सुबह हुए गैंगवार मामले में योगी सरकार के निर्देश पर जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी Jail Superintendent SP Tripathi और जेलर महेंद्र पाल Jailer Mahendra Pal सहित पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनकी जगह पर अशोक कुमार सागर को जेल अधीक्षक और सीपी त्रिपाठी को जेलर नियुक्त किया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह हुए गैंगवार दो दो खूंखार अपराधियों मुकीम काला Mukim Kala और मेराज अली Meraj Ali की हत्या कर दी गई और पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी अंशू दीक्षित Anshu Dikshit मारा गया।
निलंबित किए गए जेल कर्मियों में हेड वार्डर के अलावा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीएसी का एक सिपाही भी है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा- नीतीश जी, मारिए मत, अभी बेटे की तरह सेवा करने दीजिए
ये अधिकारी करेंगे जांच:
सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए आयुक्त चित्रकूट डीके सिंह, आईजी चित्रकूट के.सत्यनारायण व डीआईजी कारागार मुख्यालय संजीव त्रिपाठी की संयुक्त टीम गठित की गई है। सीएम ने इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार से घटना की रिपोर्ट तलब की थी।
बता दें कि चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को हुए गैंगवार में मुकीम काला और मेराज अली नामक बदमाशों की शार्प शूटर अंशु दीक्षित ने हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अंशु को ढेर कर दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online नदियों में प्रवाहित शवों के मामले की न्यायिक जांच हो: अजय कुमार लल्लू