पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- यदि मरीजों के इलाज के लिए भविष्य में और धनराशि की जरूरत होगी तो दिया जाएगा
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए वेंटिलेटर व अन्य आवश्यक चिकित्सीय उपकरण की खरीद हेतु अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इस बाबत श्रीमती पटेल ने जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में और धनराशि की जरूरत हो तो तत्काल अवगत कराएं।
श्रीमती पटेल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के विकराल रूप लेने के दृष्टिगत मेरी सांसद निधि से वेंटिलेटर एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय उपकरण की खरीद करने का कष्ट करें, जिससे संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार करते हुए जीवन रक्षा की जा सके।
श्रीमती पटेल ने कहा है कि कोरोना महामारी एक राष्ट्रीय आपदा है। अत: आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद हेतु मेरी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए निकाल कर तत्काल निर्गत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर यदि और धनराशि की जरूरत हो तो तत्काल अवगत कराएं जिससे और धनराशि निर्गत की जा सके।