आवेदन की अंतिम तिथि है 30 अप्रैल, जानें जरूरी बातें
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड UPPRPB ने दरोगा (सब-इंस्पेक्टर UP Police Recruitment 2021) की 9534 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी www.uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब-इंस्पेक्टर Sub Inspector, प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:
आवेदन की तिथि: 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक
पदों की संख्या:
सामान्य : 3613
इडब्ल्यूसी: 902
ओबीसी: 2437
एससी: 1895
एसटी: 180
इसके अलावा प्लाटून कमांडर पीएससी Platoon Commander में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।
योग्यता:
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएससी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। जबकि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा:
21 साल से 28 साल
अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो।उत्तर प्रदेश के एससी SC, एसटी ST व ओबीसी OBC वर्ग के अभ्यर्थी को आयु सीमा में 5-5 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया :
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट
वेतनमान:
प्रतिमाह 4200 ग्रेड पे के तहत 9300 से 34800 रुपए
पढ़ते रहिए www.up80.online ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने पर विचार कर रही है सरकार