अन्य शिक्षण संस्थानों में कोविड 19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक से कक्षा आठवीं तक के सभी परिषदीय एवं निजी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। अब ये स्कूल सोमवार अर्थात 5 अप्रैल को खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य शैक्षिक संस्थानों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत खोलने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कक्षा आठ तक के सभी निजी, सरकारी और अर्धसरकारी स्कूल 24 से 31 मार्च तक और मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज छोड़कर सभी शिक्षण संस्थान 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस आदेश के तहत सभी शिक्षण संस्थान 1 अप्रैल से खुलने वाले थे, लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए इन्हें पुन: 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों को कोविड 19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा।
शिक्षक, स्टाफ और छात्रों को शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
सभी वार्ड और ब्लॉक में निगरानी समितियों की सक्रियता बढ़ाई जा रही है।
अन्य राज्यों से आने वालों की जांच गंभीरता से कराने के लिए कहा गया है।