पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वीरांगना ऊदा देवी पासी की शौर्यगाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की थी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मांग का असर दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में पीएससी की दो महिला बटालियन का नाम 1857 की वीरांगना ऊदा देवी पासी और वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखा जाएगा। योगी सरकार ने इन बटालियन की स्थापना और नाम का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ में वीरागंना ऊदा देवी पासी और बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई महिला पुलिस बटालियन की स्थापना की जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है। पीएससी की एक महिला बटालियन में 1262 महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो वीरांगना ऊदा देवी पासी की शौर्यगाथा: अनुप्रिया पटेल
बता दें कि एक महीने पहले संसद के बजट सत्र के दौरान अनुप्रिया पटेल ने वीरागंना ऊदा देवी पासी के पराक्रम एवं शौर्यगाथा का सजीव वर्णन करते हुए उनकी शौर्यगाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 1857 की क्रांति के दौरान शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने लखनऊ के छठें नवाब वाजिद अलीशाह की सेना में शामिल होकर उनके महिला दस्ते के महिला लड़ाकों की बटालियन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वीरांगना ऊदा देवी पासी ने लखनऊ के सिकंदरबाग में पुरुष की वेशभूषा धारण करके पेड़ पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करके 30 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था। ऊदा देवी पासी की बहादुरी की चर्चा उस वक्त लंदन के प्रमुख अखबारों में भी की गई थी। अत: स्कूली पाठ्यक्रम में वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के शौर्यगाथा के वर्णन को शामिल किया जाए, जिससे भारत की आने वाली पीढ़ियां उनके बहादुरी एवं बलिदान के बारे में जान सके।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘बिहार शौर्य सम्मान’ से सम्मानित होंगे केबीसी विजेता सुशील कुमार