जेडीयू नेता आरसीपी सिंह की बेटी हैं आईपीएस लिपि सिंह
पटना, 17 अगस्त
बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से ‘बाहुबली’ विधायक के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून ‘गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम’ (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनंत सिंह के घर की तलाशी के दौरान एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद होने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि अनंत सिंह के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करने का श्रेय तेज तर्राक महिला पुलिस अधिकारी लिपि सिंह को जाता है। बता दें कि लिपि सिंह बिहार के जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह की बेटी हैं। ऑपरेशन अनंत सिंह को बखूबी मुकाम तक पहुंचाने की वजह से बिहारवासी लिपि सिंह को लेड़ी सिंघम की उपाधि दे रहे हैं।
यह भी पढ़िये: सीएम नीतीश कुमार का पर्यावरण प्रेम, वृक्ष को बांधा रक्षा सूत्र
कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे अनंत सिंह को लोग ‘छोटे सरकार’ भी कहते हैं। अनंत सिंह का अपराधिक रिकार्ड काफी लंबा है। जेडीयू से निष्कासित होने के बाद अनंत सिंह ने 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और विजयी हुए।
यह भी पढ़िये: कभी कनपटी पर बंदूक रखकर नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया था
इसके तहत किसी व्यक्ति पर आतंकवादी अथवा गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्तता का संदेह होने पर बिना वारंट के तलाशी या गिरफ्तारी की जा सकती है।