डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी निस्तारण
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat Election हेतु सीटों के आरक्षण संबंधित मामले को लेकर लोगों की आपत्तियां दर्ज हो गईं हैं। 9 मार्च को प्रत्येक जनपद में इन आपत्तियों को एकत्रित किया जा रहा है। अब इन आपत्तियों का निस्तारण 10 व 11 मार्च को किया जाएगा। 16 मार्च तक आरक्षण Reservation की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति आपत्तियों का निस्तारण करेगी। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल में मरीजों का होगा फ्री इलाज
पंचायत चुनाव संबंधित जानकारी:
आरक्षण की सूची जारी की गई: 2 व 3 मार्च
आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च
आपत्तियां एकत्रित करने की तिथि: 9 मार्च
आपत्तियों के निस्तारण की तिथि: 10 व 11 मार्च
आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने की तिथि: 16 मार्च
प्रदेश में ग्राम पंचायतों की संख्या: 58194
ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या: 731813
विकास खंड की संख्या : 826
जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु
एससी सीटें: 16 सीटें
ओबीसी सीटें : 20
महिलाओं हेतु आरक्षित सीटें: 12
सभी वर्गों को मिलाकर महिलाओं की कुल सीटें : 25
पढ़ते रहिए www.up80.online सूबे के 34 जिलों के 100 ब्लॉकों के विकास के लिए विशेष प्लान बनाने का निर्देश