संतराम बीए जयंती: प्रदेश के सभी जनपदों में प्रजापति समाज के लोगों को अपना दल (एस) के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया
लखनऊ, 14 फरवरी
महान समाज सुधारक संतराम बीए की जयंती रविवार को अपना दल (एस) की ओर से पूरे प्रदेश में मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रजापति समाज के सामाजिक लोगों को सम्मानित किया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने संतराम बीए की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पि की। इस अवसर पर अपना दल (एस) के कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी कटियार ने कहा कि भारतीय समाज से पाखंडवाद और अंधविश्वास को दूर करने में संतराम बीए जैसी महान विभूतियों का अहम योगदान रहा है। इस मौके पर ओपी कटियार ने प्रजापति समाज से आने वाले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एवं अपना दल (एस) के विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह ने कहा कि संतराम बीए जी ने ‘जाति-पाति तोड़क मंडल’ के जरिए समाज को नई दिशा दी। उन्होंने जातिविहीन समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया। इस अवसर पर राज्य विधि अधिकारी एवं विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि संतराम बीए जी बचपन से ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहते थे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संतराम बीए जी ने समाज की बुराइयों पर करारा प्रहार किया। वर्ष 1948 में आपने ऐतिहासिक पुस्तक ‘हमारा समाज’ लिखा।
इस अवसर पर बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्या, प्रदेश सचिव उमेश पाल, एडवोकेट आरपी वर्मा, लखनऊ महानगर के प्रभारी जसकरन पटेल, अतुल पटेल, प्रतिवेंद्र सिंह पटेल, सौमित्र सिंह पटेल, अनुज पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अन्य जनपदों में भी मनाई गई जयंती:
प्रदेश के वाराणसी में डॉ.नरेंद्र पटेल, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष भानू पटेल, मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, मऊ के जिलाध्यक्ष सुजीत पटेल, आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल, महाराजगंज के जिलाध्यक्ष नाथू पटेल, मेरठ के जिलाध्यक्ष सुधीर पवार, बहराइच के जिलाध्यक्ष गिरिश वर्मा, बस्ती में जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में संतराम बीए की जयंती मनाई गई एवं प्रजापति समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।