रेलवे ट्रेड यूनियन के मंडल मंत्री मनोनित होने के बाद आलमबाग में विद्या नाथ यादव का किया गया स्वागत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ रेलवे ट्रेड यूनियन “यूआरएमयू” का मंडल मंत्री मनोनित होने के बाद विद्यानाथ यादव के आलमबाग स्थित डीजल शेड आगमन पर ओबीसी शाखा के अध्यक्ष पीएस चौधरी, मुकेश कुमार यादव, रवि शंकर, राजेश कुमार सोनी, विजय कुमार, राजकमल सिंह, राम भजन यादव और एससी/एसटी के मंडल अध्यक्ष भुवन प्रसाद पासवान, शाखा मंत्री राजेश कुमार, नीरज कुमार, डीके कैथल , अमित मीण सहित अनेक पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्या नाथ यादव ने एससी/एसटी एवं ओबीसी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी/एसटी सहित वंचित वर्गों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही रेलवे में यात्री सुविधाओं एवं समस्याओं पर भी प्रयास तेज किया जाएगा।













