थानों- कचहरी का चक्कर लगाने से लोगों को मिलेगी राहत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन मामले में लाखों लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया है। योगी सरकार के इस निर्णय से पुलिस और कचहरी का चक्कर लगा रहे प्रदेश के लगभग ढाई लाख लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की घोषणा कर चुकी है।
बता दें कि पिछले साल कोविड19 की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्रदेश के विभिन्न थानों में लॉकडाउन की धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में मुकदमें दर्ज किए गए थे। अब इन मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की घोषणा हो चुकी है। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए थे।
प्रदेश सरकार का मानना है कि अब प्रदेश में कोविड 19 का प्रभाव कम हो रहा है। ऐसे में मुकदमें रद्द कर दिए जाएं। इससे कोविड के मुकदमों से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।