अनुप्रिया पटेल ने ‘हर बूथ पर 10 यूथ’ जोड़ने का दिया नारा, कहा- बूथ से ही पंचायत चुनाव में करेंगे फतह
लखनऊ, 7 फरवरी
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पास कई विभाग होने की वजह से पिछड़ों के साथ कहीं न कहीं न्याय नहीं हो पा रहा है, इसलिए पिछड़ों के लिए अलग मंत्रालय (ओबीसी मंत्रालय) का गठन होना चाहिए। अनुप्रिया पटेल ने रविवार को लखनऊ में आयोजित अपना दल (एस) की मासिक बैठक में यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों में सभी वर्गों की समान हिस्सेदारी होनी चाहिए, यही सामाजिक न्याय है। न्यायपालिका में ओबीसी, एससी-एसटी का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। इस बाबत अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन अवश्य होना चाहिए। इस दौरान श्रीमती पटेल ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश की लगभग 60 फीसदी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है। अत: पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन जरूरी है। इस बाबत हमने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय एवं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की थी।
पिछड़ों का कट-ऑफ ज्यादा आना चिंतनीय:
श्रीमती पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 सिविल सर्विसेज एक्जाम में पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों का कट-ऑफ सामान्य वर्ग से ज्यादा आने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी विसंगति है। जो वर्ग सामाजिक एवं आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर पर पीछे हैं, उसी वर्ग के बच्चों को सामान्य वर्ग के कट-ऑफ से ज्यादा अंक लाना दु:खद है। इन ज्वलंत मुद्दों को हम सभी को हर गांव, चौक-चौराहों पर उठाने की जरूरत है।
हर बूथ-10 यूथ का नारा:
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि बैठक में श्रीमती पटेल ने बैठक में ‘हर बूथ पर 10 यूथ’ खड़ा करने का नारा दिया है। उन्होंने कहा है कि हम पार्टी के संगठन को निरंतर मजबूती दे रहे हैं। इस गति से हम पंचायत चुनाव में मजबूत स्थिति में होंगे और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सफल होंगे।
बहुजनों के महापुरुषों की मनाई जाएगी जयंतियां:
श्रीमती पटेल ने बहुजनों के महापुरुषों की जयंतियों को मनाने के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिया है। जयंती समारोहों के दौरान समाज के निचले तबके के लोगों को हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मानित करने का भी निर्देश दिया है।
सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की:
इस अवसर पर सेवानिवृत विशेष सचिव नरवेद सिंह, मकसूद अख्तर, ज्ञान सिंह कुशवाहा, लाल बहादुर यादव, दीप चंद प्रसाद गौड़, भगवान दास, अंकुर तिवारी, बबली सक्सेना, राखी निगम, साहेब पटेल, शैलेंद्र सिंह, सोहन प्रकाश पटेल, रामजी सविता, सभाजीत वनवासी, रामकिशोर वनवासी, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, रघुनाथ कोदी, रमेश चंद्र, श्याम सिंह, लखनऊ हाईकोर्ट के एडवोकेट सचिदानंद पटेल, एडवोकेट संजय कुमार विश्वकर्मा, आजमगढ़ की ममता सत्यप्रकाश चौधरी, जयसिंह पटेल सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में अनुप्रिया पटेल के अलावा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, महिला विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, राज्यमंत्री रेखा वर्मा, विधायक राहुल प्रकाश कोल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।