30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव और 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव संपन्न हों
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव, 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराए जाएं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग और यूपी की योगी सरकार को यह निर्देश दिया है। याचिकाकत्र्ता विजय उपाध्याय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जरिए 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75,855 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
बता दें कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र (वार्डों) के परिसीमन (पुनर्गठन) का काम पूरा करके अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन इन क्षेत्रों के आरक्षण का कार्य अभी अधूरा है।