पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों obc candidates ने उठाया सवाल, न्यायिक जांच की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग uppsc द्वारा जारी खंड शिक्षा अधिकारी block education officer के परिणाम को लेकर पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है एवं आयोग पर अनियमितता का आरोप लगाया है। अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि 309 पदों में से ईडब्ल्यूएस कोटे EWS quota के तहत 56 लोगों का सेलेक्शन किया गया है, जबकि ओबीसी वर्ग Other Backward Class के मात्र 60 लोगों का चयन हुआ है। हालांकि ओबीसी कोटा के तहत 84 लोगों का चयन होना चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
अपना दल (एस) Apna Dal (S) के छात्र मंच के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह पटेल Dhananjay Singh Patel कहते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के लिए ओबीसी के मात्र 60 लोगों का चयन हुआ है। इनमें से 29 का अनारक्षित वर्ग में और 31 का ओबीसी वर्ग में चयन हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि जब भारत सरकार ने ईडब्ल्यूएस को केवल 10 परसेंट का आरक्षण दिया है। अर्थात 31 लोगों का चयन ईडब्ल्यूएस के तहत होना चाहिए। ऐसे में आखिर किस नियम के तहत ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 56 लोगों का चयन किया गया है। धनंजय सिंह पटेल के साथ इस मामले में अखंड प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह इत्यादि ने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel को पत्र लिख कर मामले की न्यायिक जांच कराने और पिछड़ों को न्याय दिलाने की मांग की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनरल से ज्यादा ओबीसी का कट ऑफ, ये कैसा आरक्षण है!