कुंवर दिव्यांश Kunwar Divyansh Singh ने खूंखार साड़ से आठ बच्चों की जान बचाई थी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बाराबंकी के किसान पुत्र निरंतर राष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा रहे हैं। पद्मश्री विजेता रामसरन वर्मा Ramsaran Verma के बाद अब बाराबंकी के 11वीं के छात्र कुंवर दिव्यांश सिंह Kunwar Divyansh Singh ने राष्ट्रीय फलक पर जनपद का नाम रौशन किया है। कुंवर दिव्यांश सिंह को वीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार 2021 Pradhanmantri Bal Shakti Puraskar 2021’ से सम्मानित किया है। कुंवर दिव्यांश सिंह ने जान पर खेलकर बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी पांच वर्षीय बहन के साथ-साथ 7 अन्य बच्चों को एक खूंखार सांड़ से बचाया। इस बहादुरीपूर्ण कार्य के दौरान कुंवर दिव्यांश चोटिल भी हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और 8 परिवारों के घर में खुशियां लाने का कार्य किया।
इस बहादुरीपूर्ण कार्य के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले “रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार-2018” एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2018 प्राप्त कर चुका है। देश के राष्ट्रपति द्वारा दिव्यांश को जीवन रक्षा पदक-2019 से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने भी कुंवर दिव्यांश सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि कुंवर दिव्यांश के समाज के युवाओं एवं किशारों के लिए एक आदर्श हैं। कुंवर दिव्यांश सिंह अपना दल (एस) के बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महासचिव डीबी सिंह पटेल के पुत्र हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काटकर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर
अन्य उपलब्धियां:
छात्र ओलंपिक में राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
9वीं इंस्पायर अवार्ड 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड प्राप्त किया
साउथ एशिया के प्रतिष्ठित यंग चाइल्ड अवार्ड फॉर साइंटिफिक इनोवेशन 2018 के लिए सम्मानित हो चुका है।
पढ़ते रहिए www.up80.online रोल मॉडल : 4 वर्ष के बच्चे की मां अनुपमा सिंह बनी आईएएस