50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों एवं देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगेगा। दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके तहत देश के 75 फीसदी सांसदों, सेना के जवानों, पैरा मीलिट्री फोर्स को टीका लगेगा। आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों समेत तमाम नेता भी वैक्सीन लगवाएंगे। हालांकि दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ही प्राथमिकता के तौर पर टीका लगाया जाएगा। इसके तहत देश के 95 परसेंट कैबिनेट मंत्री, 75 परसेंट सांसद, 76 परसेंट से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री और लगभग 82 परसेंट राज्यमंत्री कवर होने की संभावना है।बता दें कि पहले चरण में 786842 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।