विधान परिषद सदस्य Member of Legislative Council की 12 सीटों पर 28 जनवरी को है चुनाव, 10 सीटें जीत सकती है बीजेपी BJP
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की रिक्त होने वाली विधान परिषद सदस्य Member of Legislative Council की 12 सीटों के लिए चुनाव की तिथि जारी हो गई है। विधान परिषद की इन सीटों पर 28 जनवरी को चुनाव होगा। इनमें से 11 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं और एक सीट फिलहाल रिक्त है।
इनमें से 6 सीटें समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के पास, 3 सीटें भाजपा BJP के पास और 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी BSP के पास हैं। इसके अलावा कांग्रेस INC के वर्तमान नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी Nasimuddin Siddiki की सीट भी खाली है। विधानसभा में विधायकों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि भाजपा 12 में से 10 सीटें जीत सकती है।
इन्हें भेजा जाएगा विधान परिषद:
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा व लक्ष्मण आचार्य को एक बार फिर विधान परिषद जाएंगे। इनके अलावा दर्जा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ला, प्रियंका सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह, रजनीकांत महेश्वरी, अश्विनी त्यागी, मानवेंद्र सिंह, अंजुला माहौर, महेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, अमरपाल मौर्य इत्यादि की चर्चा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online गरीबों को घर के लिए मिलेगी जमीन,
इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त:
उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, धर्मवीर अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दिकी, प्रदीप कुमार जाटव, लक्ष्मण आचार्य।
पर्चा दाखिल: 11 से 18 जनवरी तक
नाम वापसी: 21 जनवरी
मतदान: 28 जनवरी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
मतगणना: 28 जनवरी शाम 5 बजे से
पढ़ते रहिए www.up80.online वाहन पर ‘जाति’ का इस्तेमाल किए तो गाड़ी हो जाएगी सीज