किसानों की अपील- रक्षा मंत्री Defence minister एक बार ठेका कानून की धारा 9 व 14 जरूर पढ़ें
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
किसान संगठनों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh के किसानों की जमीन न जाने के दावों को गलत बताते हुए अपील की है कि वे एक बार ठेका कानून की धारा 9 व 14 जरूर पढ़ें। साथ ही किसान संगठन एआईकेएससीसी AIKSCC वर्किंग ग्रुप ने उम्मीद जताई है कि सरकार खेती के तीन कानून व बिजली बिल 2020 वापस करने पर खुले मन से निर्णय लेगी और किसानों पर दोष मढ़ने के कारण नहीं ढूंढेगी। बता दें कि कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार ने किसान संगठनों Farmers organisation को 30 दिसंबर को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।

जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अविक साहा ने मांग की है कि एमएसपी पर जो भी कानून बने वह सभी फसलों का सी2 प्लस 50 फीसदी दे तथा सभी किसानों से खरीद की गारंटी हो।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शहीद किसानों को पूरे देश में दी गई श्रद्धांजलि

उधर, किसान संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है। सैकड़ों टोल प्लाजा को मुफ्तर किया जा चुका है और अंबानी व अडानी के उत्पादों के खिलाफ देशभर में अभियान तेज हो रहा है। किसानों ने 30 दिसंबर को सिंधु बॉर्डर Sindhu border से ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिन भर रखा उपवास