किसान संगठनों Farmers protest का दावा-26 नवंबर से अब तक धरना में शामिल 20 किसानों की हो चुकी है मृत्यु
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों agriculture act के खिलाफ किसानों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है। पिछले 18 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को भूख हड़ताल किया। उनके समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल सहित आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों सहित विभिन्न हस्तियों ने भी उपवास रखा। दिल्ली के उत्तर में सिंधू बॉर्डर Sindhu Border, टिकरी बॉर्डर Tikari Border और गाजीपुर Gazipur border बॉर्डर के बाद अब दक्षिणी की ओर हरियाणा-राजस्थान होते हुए मुंबाई जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर भी किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों का दावा है कि 26 नवंबर से अब तक दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर हड़ताल कर रहे 20 किसान भाई शहीद हो चुके हैं। किसानों ने सोमवार को इन किसान भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के अलावा किसानों ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार सहित विभिन्न राज्यों में जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online कड़ाके की ठंड में धरना दे रहे किसानों को देख भावुक हुए धर्मेंद्र
दिल्ली की ओर बढ़ते जा रहे हैं किसान:
उधर, आंदोलन में भाग लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से भारी तादाद में किसान दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान व दक्षिण हरियाणा के आंदोलनकारी किसानों ने शाहजहांपुर के पास जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया हुआ है, जहां इन दो राज्यों की सीमा लगती है। उधर, दिल्ली के शहीदी पार्क में विभिन्न प्रगतिशील संगठनों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें काफी तादाद में आम नागरिकों ने भाग लिया और अपना समर्थन दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश, एआईकेएससीसी ने की निंदा