बस्ती में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात
यूपी80 न्यूज, बस्ती
‘बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान वार्ता के जरिए हो सकता है। हमें पूरी आशा है कि कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की समस्या का समाधान भी वार्ता के जरिए हल हो जाएगा।“ अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बस्ती जनपद के श्रीपालपुर गांव में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। श्रीमती पटेल ने कहा कि केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) किसानों की समस्या को संसद में बार-बार उठा चुका है। कृषि को उद्योग का दर्जा दिए जाने की हम संसद में मांग कर चुके हैं।
दिल्ली में बने राष्ट्रीय स्मारक व समाधि:
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल देश के हर व्यक्ति के दिल में रहते हैं, लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि जिस महान व्यक्ति ने बगैर किसी युद्ध के देश की 562 रियासतों का एकीकरण किया, आज उसी महान व्यक्ति दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक नहीं है और न ही उनकी समाधि दिल्ली में है। उन्होंने मांग की कि सरदार पटेल के नाम पर दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाए और दिल्ली में उनकी समाधि स्थापित की जाए।
सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना में स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए अनुप्रिया पटेल ने अमरनाथ चौधरी की तारीफ की। इस मौके पर स्थानीय भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, शोहरतगढ़ विधायक अमर सिंह चौधरी, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल, रामधीरज पटेल, हेमंत चौधरी, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह, अपना दल एस के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी इत्यादि ने संबोधित किया। इस मौके पर सुखराम पटेल, महिपाल पटेल, अंजली चौधरी, बबिता गौतम, शीला चौधरी, राकेश वर्मा, रोहित पटेल, महेश पटेल, आत्माराम पटेल, विनोद चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रमोद आर्य, अभिषेक आर्य इत्यादि उपस्थित रहे।
पेंशन नीति बहाल करने की मांग:
इस मौके पर पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुग्रीव भारती, जिलामंत्री मनसाराम चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को 9 सूत्री ज्ञापन दिया और पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग की। इस मौके पर अवधेश कुमार, असगर अली, अनिल कुमार, दीनानाथ, हरिश्चंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।