जिला स्तर पर गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी प्रत्याशियों का चयन Apna Dal (S)
लखनऊ, 7 नवंबर
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव अपना दल (एस) Apna Dal (S) मजबूती से लड़ेगा। इस बाबत पहली दिसंबर से सभी जनपदों में आवेदकों के लिए आवेदन फार्म का वितरण शुरू हो जाएगा। शनिवार को माल एवेन्यू स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय में आयोजित अपना दल (एस) Apna Dal (S) की मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने यह जानकारी दी। श्रीमती पटेल ने सभी जिलाध्यक्षों को पंचायत चुनाव की मजबूती से तैयारी का निर्देश दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल Rajesh Patel ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव हेतु पहली दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी जनपदों में जिलाध्यक्षों को आवेदन फार्म वितरित किए जाएंगे। तत्पश्चात 10 जनवरी तक आवेदन फार्म लखनऊ स्थित कार्यालय में जमा किए जाएंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों एवं विधानसभाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online अपना दल (एस) में शामिल हुए पिछड़ा संघ व चौरसिया महासभा के पदाधिकारी
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी निर्णय:
पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए जिलास्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। समिति में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। हालांकि प्रत्याशियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से की जाएगी।
लेकिन किसी सीट पर प्रत्याशी के चयन में किसी तरह का विवाद होने पर राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय राष्ट्रीय समिति अंतिम फैसला करेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आजमगढ़ की नम्रता सिंह बनी पीसीएस अधिकारी
राजेश पटेल ने बताया कि बैठक में झंडा लगाओ, अभियान, महापुरुषों के चित्र स्थापित करने, संगठन पुस्तिका के अनुपालन जैसे 17 महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक डॉ. लीना तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह बौद्ध, विधायक राजकुमार पाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए।
पढ़ते रहिए www.up80.online मऊ में शाहूजी महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों में रोष