अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने शहीद के घर गौरा जाकर उनके माता-पिता से की मुलाकात, कहा- मुझे फख्र है कि मैं शहीद के जिले की सांसद हूं
मिर्ज़ापुर, 29 अक्टूबर।
अपना दल एस Apna Dal S की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने कहा कि रवि सिंह ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर मिर्ज़ापुर Mirzapur जिले को गौरवान्वित किया है। मुझे फख्र है कि मैं शहीद रवि के जिले की सांसद हूं। श्रीमती पटेल गुरुवार को शहीद के घर गौरा जाकर उनकी मां व पिता से मुलाकात की।
सांसद ने कहा कि वे शहीद रवि सिंह Martyr Ravi Shingh के परिवार के साथ हैं। उनकी स्मृति युगों तक कायम रहे, इसके लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगी। जिगना से शहीद के गांव को जोड़ने वाले रास्ते का नामकरण शहीद के नाम करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित हो गया है। मुख्य मार्ग पर शहीद रवि कुमार सिंह गेट का भी निर्माण कराया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online शहीद रवि सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण हेतु सीएम कार्यालय ने दिया निर्देश
सांसद से मिलने के समय शहीद के माता-पिता दोनों भावुक हो गए थे। उनके गले रुंध गए थे तथा आंखें डबडबा गई थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दोनों को सांत्वना दी। सांसद के साथ छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल Rahul Prakash Kol, पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद, युवा जिलाध्यक्ष उदय पटेल, छानबे विधानसभा अध्यक्ष तुलसी पाल, अजीत प्रताप सिंह, प्रबल सिंह, अवधेश पाल, अमित दुबे, सूर्या बिंद, महेंद्र कोल, जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान आदि भी थे। सांसद जी ने विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त की। इसके पहले सुबह भरुहना स्थित अपने कार्यालय पर जिले भर से आये सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online जिगना तिराहे पर शहीद रवि सिंह द्वार का होगा निर्माण: अनुप्रिया पटेल