एमएलसी आशीष पटेल ने कहा- शहीद रवि सिंह Shaheed Ravi Singh की शौर्य गाथा अमर रहेगी
मीरजापुर, 19 अगस्त
“जनपद के लाल शहीद रवि सिंह Shaheed Ravi Singh की याद में जिगना मिश्रपुर मार्ग के जिगना तिराहे पर शहीद रवि सिंह Shaheed Ravi Singh द्वार का निर्माण किया जाएगा।“ यह घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel के प्रतिनिधि के तौर पर विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने की। इसके अलावा उन्होंने अपना दल (एस) के स्थानीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की मांग पर सहमति जताते हुए जिगना मिश्रपुर मार्ग का नाम बदलकर शहीद रवि सिंह मार्ग करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी दारा सिंह चौहान से जिलाधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
एमएलसी आशीष पटेल ने बुधवार को शहीद रवि सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए उनके दु:ख-सुख में सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। आशीष पटेल ने शहीद जवान रवि सिंह के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान रवि सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद रवि सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जनपद की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की है।
इस मौके पर एमएलसी आशीष पटेल, अपना दल एस के छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष इं. राम लोटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, इंद्रेश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, तुलसी पाल, गोवर्धन सिंह, कुलदीप पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकत्र्ता उपस्थित थें।